Home >> डाईंग >> व्यापार >> लुधियाना में पंजाब डायर्स एसोसिएशन का चुनाव, अशोक मक्कड़ ने अधिक वोट लेकर जीत हासिल की




 

लुधियाना में पंजाब डायर्स एसोसिएशन में लंबे समय से चल रहे विवाद शनिवार को चंडीगढ़ रोड स्थित होटल रिगल ब्लू में आयोजित चुनाव प्रक्रिया के बाद खत्म हो गया। चुनाव में सबसे अधिक वोट अशोक मक्कड़ को मिले और उन्होंने जीत हासिल की। जबकि बॉबी जिंदल को कम फोटो के चलते डायरेक्टरशिप से बाहर आना पड़ा। अब पंजाब डायर्स एसोसिएशन ताजपुर रोड की कमान नई टीम के हाथ में आ गई है। जीत के बाद अशोक मक्कड़ ने कहा कि उनका लक्ष्य केवल चुनाव जीतना ही नहीं बल्कि इंडस्ट्री के हितों के लिए काम करना है। सारी इंडस्ट्री ने उन्हें अधिक मत देकर उनकी जिम्मेदारी को और बढ़ा दिया है। वे सारी टीम को साथ लेकर और सारी इंडस्ट्री के हितों को ध्यान में रखकर काम करेंगे।ज्ञात हो कि चुनाव मैदान में 24 प्रत्याशी थे, इनमें से सबसे अधिक वोट लेने वाले 12 प्रत्याशियों को एग्जीक्यूटिव  कमेटी का हिस्सा बनाया जाएगा, जबकि इन 12 में से 7 पदों पर अधिक मत लेने वालों को डायरेक्टर बनाया गया। चुनाव को लेकर भारी उत्साह रहा और एसोसिएशन से जुड़े 102 सदस्यों ने वोटिंग की और 100 फ़ीसदी वोटिंग के बाद चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई। यह चुनाव प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एससी, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और लुधियाना ईस्ट के नायब तहसीलदार की देखरेख में आयोजित किए गए।आपको बताते हैं कि किसको कितने वोट पड़े। अशोक मक्कड़ -90,बॉबी जिंदल -42,अजय होंडा -30,अनिल कुमार गुप्ता -12,अनिल सेठ -27,अंकित सिंगला -60,अंकुर खन्ना -73,अरविंद कालड़ा -40,अश्विनी कुमार -39,अश्विनी कुमार पासी -44,गुरप्रीत सिंह -63,कमल चौहान -63,कपिल अग्रवाल -28,कुलदीप सहगल -32मनदीप सिंह -58,नितिन कांगड़ी -9,राजेश बंसल -15,संचित खन्ना -32,संजय जैन -31,संजीव नैयर -43,सतीश कुमार लखन पाल -21,विक्रम बब्बू जिंदल -72,विमल नारंग -55,विनय गर्ग -22 को वोट पड़े।इन सब मे से अशोक मक्कड़ को सब से ज्यादा वोट पड़े और उन्होंने जीत हासिल की
 
Top